Breaking News

Ill legal mining को रोकने गई माइनिंग इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

Ill legal mining को रोकने गई माइनिंग इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।
अनूपपुर से वीरेंद्र सिंह के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट।
अवैध खनन की कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि सोमवार की शाम जिला मुख्यालय से लगे सीतापुर में सोन नदी में रेत चोरी की सूचना मिलने पर खनिज निरीक्षक इशा वर्मा होमगार्ड के दो जवानों के साथ मौके पर पहुंची। उन्हें वहां वाहन क्रमांक एमपी 19 जी 1988 रेत से भरा हुआ मिला। वाहन रोक कर जब चालक रामदीन से परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करा पाया।
इसके बाद वहां के जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई इसके बाद वाहन चालक रामदीन ने वाहन मालिक अभिमन्यु सिंह को इसकी सूचना दे दी। खनिज निरीक्षक इशा वर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में आरोपित किया है कि मौके पर पहुंचे वाहन मलिक अभिमन्यु सिंह मौके पर पहुंच कर बहस करने लगा। इसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जप्त वाहन को मौके से ले जाने नहीं दिया जा रहा था। वह खुद ड्राइवर की सीट पर बैठ गया और वाहन को ले जाने का प्रयास करने लगा। जब माइनिंग इंस्पेक्टर ने उसे ऐसा करने से रोका तो वाहन से रौंद कर करने की धमकी भी दी गई।
होमगार्ड के जवानों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
वाहन चालक को विवाद करता हुआ देखकर होमगार्ड के जवानों के द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जहां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वाहन मालिक मौके से भाग निकला। इसके बाद दल ने वाहन को जप्त करने की कार्रवाई की।
खनिज अधिकारी के शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वाहन चालक और वाहन स्वामी अभिमन्यु सिंह परिहार के खिलाफ धारा 186, 109, 506 और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …