*Ram lala प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वालों को जनता ठुकरा देगी*जनता का उत्साह बता रहा है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही डॉ. मोहन यादव*
इंदौर से रजनी खेतान के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय को लेकर आज इंदौर में जन आभार यात्रा निकाली गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा गणपति मंदिर में भगवान गणेश का विधिवत पूजन-अर्चन करने के बाद जन आभार यात्रा शुरू की। राजवाड़ा में जन आभार यात्रा के समापन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समारोह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने 350 करोड़ की एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन करने के साथ लोहे के स्क्रैप से निर्मित अयोध्या के भगवान श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति का भी लोकार्पण किया। समारोह को प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री राकेश सिंह और श्री तुलसी सिलावट ने भी संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जन आभार यात्रा और जनसभा में उमड़े अपार जन समूह का उत्साह बता रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त करेगी और श्री नरेद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
*राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराना कांग्रेस का अहंकार*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में सांस्कृतिक बयार चल रही है। अयोध्या, काशी के बाद मथुरा, सबका कायाकल्प हो रहा है। दो हजार वर्ष पहले सम्राट विक्रमादित्य ने काशी में भगवान शंकर का मंदिर बनवाया था। आक्रांता बाबर द्वारा मंदिर तोड़े जाने पर 500 वर्ष पहले इंदौर की शासिका माता अहिल्या ने मंदिर का पुननिर्माण कराया। आप सब 22 जनवरी को एक बार फिर दीपावली मनाने को तैयार रहिए। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को भगवान रामलला की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। उदार भाव ने मंदिर निर्माणकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं को प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया था, लेकिन कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकरा दिया। राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराना कांग्रेस का अहंकार है। जिस तरह कांग्रेस नेताओं ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया है, उसी प्रकार से देश की जनता कांग्रेस को आगामी लोकसभा में पूरी तरह से ठुकरा देगी। कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकराकर देश की बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
*21 से 26 तक मध्यप्रदेश के मंदिरों में होगी विद्युत सज्जा*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी को कई देश छुट्टियां घोषित कर रहे हैं। दुनिया भर के कई में 22 जनवरी को लेकर उत्साह है। मध्यप्रदेश के सभी मंदिरों में 21 जनवरी से 26 जनवरी तक विद्युत साज-सज्जा रहेगी। 22 जनवरी को मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता फिर से दीपावली मनाएंगे। उन्होंने 22 जनवरी को अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में भजन-पूजन, हवन और भंडारे करने का आह्वान करते हुए भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक पल को अमर बनाने की अपील की है।
*जन आभार यात्रा में जगह-जगह अभूतपूर्व स्वागत*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जन आभार यात्रा में शामिल हुए। जन आभार यात्रा में अपार जनसमूह उमड़ा। जगह-जगह मंच सजाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर की जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया।
*एलिवेटेड कॉरिडोर से इंदौर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित समारोह में 350 करोड़ की लागत से 6.4 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडार का भूमिपूजन किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर देश के सबसे स्वच्छ शहर के यातायात व्यवस्था को और व्यवस्थित करेगा। यह एलिवेटेड कॉरिडोर एलआईजी से नवलखा तक बनाया जाएगा। समारोह में प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री राकेश सिंह, श्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री व विधायक सुश्री उषा ठाकुर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेंद्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा, श्री गोलू शुक्ला, श्री मनोज चौधरी, इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जिलाध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
