Breaking News

Flight Delay विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान संचालन में कोहरे के कारण होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए छह-सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा की है।

Flight Delay विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान संचालन में कोहरे के कारण होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए छह-सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा की है।

दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-भारत में शीतलहर और कोहरे के कारण ट्रेन और उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित है। उड़ान में 12 घंटे की देरी बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में लोग प्लेन के पास बैठकर खाना खा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐक्शन में आए हैं। उन्होंने 6 पॉइंट में पूरे मामले का समाधान खोजने का प्लान तैयार किया है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आरडब्ल्यूवाई (रनवे) 29एल सीएटी 3 को मंगलवार से चालू कर दिया गया है। कोहरे से उत्पन्न व्यवधानों के मुद्दे को संबोधित करते हुए, सिंधिया ने विमानन अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए नए उपायों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) सोमवार को सभी एयरलाइंस को जारी कर दी गई।
1-सिंधिया ने कहा, ‘इन एसओपी के अलावा, हमने सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटना की रिपोर्टिंग मांगी है।
2- सिंधिया ने बताया, डीजीसी के निर्देशों, एसओपी और सीएआर के कार्यान्वयन की निगरानी की जाएगी और नियमित रूप से रिपोर्ट की जाएगी।’
3-सिंधिया ने 6 मेट्रो हवाई अड्डों पर ‘वॉर रूम’ की स्थापना का उल्लेख किया, जहां हवाई अड्डे और एयरलाइन ऑपरेटर सहयोगात्मक रूप से काम करेंगे। ये वॉर रूम वास्तविक समय में यात्री असुविधा से संबंधित किसी भी समस्या को हल करने के लिए समर्पित होंगे।
4-इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा और परिचालन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सीआईएसएफ जनशक्ति की चौबीसों घंटे उपलब्धता का आश्वासन दिया।
5- सिंधिया ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पर्याप्त सीआईएसएफ जनशक्ति की उपलब्धता चौबीसों घंटे सुनिश्चित की जाएगी।
6-द‍िल्ली एयरपोर्ट पर आरडब्‍ल्‍यूवाई 29L को आज सीएटी तीन पर चालू कर दिया गया है। री-कार्पेटिंग के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर सीएटी 3 के रूप में आरडब्‍ल्‍यूवाई 10/28 का संचालन भी किया जाएगा।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …