भूतो न भविष्यते।न पहले कभी हुआ और न बाद में हुआ , यूनियन के कार्यक्रम में एक साथ बैठे अखबार मालिक ,भोपाल के जे पी चिकित्सालय में दो पत्रकार प्राईवेट वार्ड , पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए , पत्रकार की परिभाषा तय करने की जरूरत ,
भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट भोपाल – श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन हमेशा पत्रकारों के हित के लिए कार्य करती है,एक समय एक पत्रकार मित्र को जयप्रकाश नारायण चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा, जब उन्हें अस्पताल में जाकर देखा तो मन में दुःख हुआ और कोई कदम उठाया जाय जिससे पत्रकारों को लाभ हो, मित्र आंनद शर्मा और मैंने मिलकर एक योजना बनाई कि क्यों न जिला चिकित्सालय में पत्रकारों के लिए प्राईवेट वार्ड का निर्माण कराया जाय । सांसदों के चक्कर लगाते रहे आग्रह किया कि उनकी सांसद निधि से जिला चिकित्सालय में पत्रकार प्राईवेट वार्ड बने , राजनीति के खिलाड़ी को अपने लाभ के लिए पत्रकार याद आते हैं। खैर नवभारत के मालिक स्व श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी राज्य सभा सांसद थे उनसे अनुरोध किया और उन्होंने रुपए 5 लाख सांसद निधि से दिये, पत्रकार प्राईवेट वार्ड के लोकार्पण समारोह में राजनेता , समाचार पत्रों के मालिक और पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी मंच पर बैठे उस समय का फोटो है जिसे आप देख सकते हैं इस कार्यक्रम के पहले और बाद में कभी भी समाचार पत्रों के मालिक एक साथ एक मंच पर बैठे नहीं है, यह उपलब्धि हासिल की है एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने। पत्रकारों के लिए बीमा योजना नहीं थी, बीमा योजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रारंभ की उनका एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आभारी हैं। शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में पत्रकारों के हित में बहुत से काम किए हैं। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी अपेक्षा करता है कि पत्रकार भवन का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करायें, जनसंपर्क विभाग की विभिन्न समितियों में श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन के सदस्यों को रखा जाए उन पत्रकारों को रखें जिनके नाम यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिये जायें। जिन पत्रकारों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है और उनके कोई समाचार पत्र पत्रिकाएं प्रकाशित होती है उन्हें 20 हजार रुपए के विज्ञापन प्रति माह दिये जायें। पत्रकारों के आवास की समस्या दूर करने के लिए किसी संस्था को जमीन न देकर भोपाल में खाली पड़ी शासकीय जमीन पर भाड़ा क्रय योजना के आधार पर आवास बनाकर दिए जाये कार्यस्थल से निवास की दूरी होने से बहुत परेशानी होती है।70 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को रुपए 20 हजार प्रति माह मेडिकल सहायता दी जाय। आज एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश बाथम , प्रांतीय सचिव किशोर सिंह संभागीय अध्यक्ष रमेश जोशी, जिला अध्यक्ष राखी सिंगारे ललित शारदा, रेणु नत्थानी, वैंकटेश शारदा, अमित शाह, दीपक शर्मा,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
