Breaking News

Bulldozer Action, कसाई मंडी में बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिराया गया. अवैध हड्डी गोदाम और स्लाटर हाउस थे.

Bulldozer Action,
कसाई मंडी में बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिराया गया. अवैध हड्डी गोदाम और स्लाटर हाउस थे.

दमोह से विकास सोनी के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट
मध्य प्रदेश के दमोह में सरकार की बुलडोजर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में कसाई मंडी में बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिराया गया. इनमें अवैध हड्डी गोदाम और स्लाटर हाउस थे. प्रशासन को लगातार कसाई मंडी में अवैध रूप से गौकशी और इलाके में बीफ बेचने की शिकायत मिल रही थी.
शिकायतों के आधार पर जांच की गई और पुलिस ने कसाई मंडी से करीब 4200 किलो से ज्यादा जानवरों की हड्डियां भी जब्त की. इसके बाद सोमवार को बुलडोजर से एक्शन लिया गया. सुबह करीब 6 बजे अचानक पुलिस राजस्व और नगर पालिका का अमला पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा. अवैध हड्डी गोदामों पर बुलडोजर चला दिया.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों हिन्दू संगठनों कि सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कसाईं मंडी में दबिश देते हुए मवेशियों कि हड्डी गोदाम में भरी पकड़ी. आरोपी इन्हें एक मिनी ट्रक के जरिए डिस्पोजल करने कि तैयारी में थे.
कार्रवाई के दौरान एसडीएम दमोह आरएल बागरी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद सिंह, टीआई दमोह देहात विजय सिंह राजपूत सहित पुलिस प्रशासन का पूरा अमला मौजूद रहा.

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …