Prayagraj योगी का चला बुलडोजर अवैध कब्जे पर माफिया अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही 3 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा था
लखनऊ से निर्मल यादव के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
प्रयागराज। धूमनगंज क्षेत्र के शाहा उर्फ पीपल गांव में माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा कब्जा की गई लगभग तीन करोड़ रुपये की जमीन को शुक्रवार शाम मुक्त करा लिया गया।
सदर तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम ने जमीन पर अवैध रूप से कराए गए निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज करा दिया। पीपल गांव में ट्रिपल आईटी के पास मुख्य मार्ग लगभग 18 बिस्वा जमीन नवीन परती के नाम पर दर्ज है। यहां पर ही दो बिस्वा जमीन चकमार्ग के नाम पर सरकारी अभिलेखों में अंकित है।
दोनों गाटे पर लगभग दो दशक पहले माफिया अतीक के फाइनेंसर मोहम्मद मुस्लिम ने कब्जा कर लिया था। चहारदीवारी बनाकर उसमें पांच कमरे का निर्माण भी करा लिया था। देखरेख के लिए एक केयरटेकर रख दिया था।
एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पहले जांच कराकर पैमाइश कराई गई, जिसके बाद शुक्रवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया।
तीन करोड़ रुपये की है संपत्ति
नायब तहसीलदार अरविंद केशरवानी के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने मौके से लोगों को हटाकर अवैध निर्माण को ढहा दिया। जमीन की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। मोहम्मद मुस्लिम खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसका प्रयागराज, लखनऊ समेत कई शहरों में रियल एस्टेट का कारोबार है।
एसडीएम ने बताया कि मोहम्मद मुस्लिम की कई अन्य संपत्तियों की भी जांच कराई जा रही है। पता चला है कि कई स्थानों पर उसने इसी तरह ग्राम सभा व सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण करा लिया है।