Minister सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एथेनॉल से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए लंबा इंतजार करने को कहा है.
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को चीनी मिल मालिकों को आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है. एथेनॉल उत्पादन के लिए चीनी के उपयोग पर सरकार की नीति के कारण उनकी समस्याओं का समाधान अप्रैल के बाद निकाला जायेगा. वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गन्ना सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत एक दिन ऊर्जा का निर्यातक बन जाएगा और ऐसा करने के लिए कृषि को विकसित करने की जरूरत है. बता दें कि इस संस्थान के अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार हैं.
सरकार ने कर दिया था बैन
केंद्र सरकार ने पिछले साल एथेनॉल बनाने के लिए गन्ना शीरे के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में ग्रीन ईंधन का उत्पादन करने के लिए गन्ना रस के साथ-साथ बी-भारी शीरा के उपयोग की अनुमति देकर आदेश को उलट दिया था, लेकिन चीनी के ट्रांसफर को 17 लाख टन पर सीमित कर दिया. गडकरी ने कहा कि चीनी इंडस्ट्री को एथेनॉल उत्पादन के महत्व पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
