Breaking News

Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन की उम्मीदें होंगी खत्म! मायावती को लेकर ये मांग, जानिए AIMIM नेता ने क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन की उम्मीदें होंगी खत्म! मायावती को लेकर ये मांग, जानिए AIMIM नेता ने क्या कहा
दिल्ली से शिवकुमार शर्मा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट बसपा ने INDIA और NDA दोनों से दूरी बना रखी है. अब चर्चा है कि AIMIM से उनका अलायंस हो सतका है. अब इस पर AIMIM नेता ने अहम दावा किया है
2024 लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उत्तर प्रदेश में अलायंस को लेकर चर्चा जोरों पर है. सपा, रालोद , अपना दल कमेरा वादी और कांग्रेस जहां भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन के परचम तले एक साथ हैं तो वहीं बीजेपी के साथ सु भासपा, निषाद पार्टी और अपना दल एस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के झंडे तले हैं। बसपा ने दोनों गठबंधनों से दूरी बना रखी है. इस बीच खबर है कि बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बीच अलायंस हो सकता है. इन चर्चाओं के बीच एआईएमआईएम नेता असीम वकार ने बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि हम उनका (मायावती) सम्मान करते हैं, और अगर उन्हें पीएम पद का दावेदार बनाया जाएगा तो हम (मुसलमान) उनका समर्थन करेंगे.’
गठबंधन के सवाल पर वकार ने कहा कि विपक्ष में किसी को तो अलायंस का फेस बनाया जाएगा. ममता (पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी) ने अपनी राय दी. मैं अपनी राय दे रहा हूं. यूपी में हमारी किसी के साथ गठबंधन पर बात नहीं हो रही है. मायावती के बारे मुस्लिमों की राय है कि उन्हें पीएम बनाना चाहिए. वह दलित हैं और अच्छी प्रशासक रही हैं.
उन्होंने कहा कि अगर मायावती को पीएम फेस के तौर पर पेश किया जाएगा तो वैसे ही बीजेपी के पांव कांप जाएंगे. अगर उन्हें पीएम फेस बनाया जाएगा तो 15 फीसदी मायावती की जाति और 20 फीसदी मुसलमान… 35 फीसदी से तो गिनती शुरू होगी.
कांग्रेस चाहती है कि बसपा इंडिया अलायंस में आए लेकिन सपा ने इस पर अपना वीटो लगा रखा है. हालांकि बीते दिनों अखिलेश ने भी मायावती को लेकर नरम रुख अख्तियार किया. अब यह वक्त बताएगा कि क्या यूपी में तीसरा मोर्चा भी आकार लेगा या दो मोर्चों की लड़ाई के बीच बसपा फायदा उठा पाएगी.

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …