ED Summons Kejriwal: मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी का चौथा समन, दिल्ली शराब घोटाले में 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली से शिवकुमार शर्मा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
एजेंसी, नई दिल्ली। ED Summons Kejriwal सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है। सीएम को मामले में 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है।
पूछताछ के लिए बुलाया
ईडी ने शराब घोटाले के सिलसिले में सीएम केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है। एजेंसी ने पूछताछ के लिए उन्हें पेश होने को कहा है।
ईडी के नए समन के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि ईडी सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। पार्टी ने कहा कि ये पूछताछ केवल बहाना है, ईडी हमारे नेता को गिरफ्तार करना चाहती है। ईडी चाहे तो अपने सवाल लिखकर दे सकती है।