Breaking News

बंगाल पुलिस को बड़ा झटका, कोलकाता हाई कोर्ट ने ED के खिलाफ जांच पर 31 मार्च तक लगाई रोक

बंगाल पुलिस को बड़ा झटका, कोलकाता हाई कोर्ट ने ED के खिलाफ जांच पर 31 मार्च तक लगाई रोक
कोलकाता से अजय बागड़ी द्वारा संपादित रपट। कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में अदालत से FIR रद्द करने की मांग की गई थी. कोर्ट ने ईडी की मांग पर फिलहाल पुलिस की जांच पर रोक लगा दी
बंगाल पुलिस को कोलकाता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोलकाता हाई कोर्ट ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ बंगाल पुलिस की जांच पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. दरअसल, ईडी ने संदशखाली केस के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की एफआईआर के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में अदालत से FIR रद्द करने की मांग की गई थी. जांच पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार को केस डायरी अदालत के सामने पेश करने का आदेश दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी.

राशन घोटाला मामले में बीते दिन पश्चिम बंगाल के संदेश खली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर ग्रामीणों की भीड़ ने हमला कर दिया था. भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ मौजूद सीआरपीएफ के जवानों की गाड़ी को भी निशाना बनाया था. इस हमले में तीन ईडी अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थी. इस मामले के बाद ईडी के खिलाफ ही बंगाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली थी

इस मामले में ईडी के वकील ने न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की एकल-न्यायाधीश पीठ से संपर्क किया और अदालत से हस्तक्षेप की मांग की थी. केंद्रीय एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा था कि हालांकि उसे अभी तक एफआईआर की प्रति नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अधिकारी उसके अधिकारियों के बयान दर्ज करने के लिए उसके कार्यालय का दौरा कर रहे हैं.
इस मामले में एक एफआईआर आरोपी टीएमसी नेता के एक सहयोगी की शिकायत पर ईडी के खिलाफ दर्ज की गई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ईडी के अधिकारियों ने बिना कोई तलाशी वारंट दिखाए और कानून का उल्लंघन करते हुए टीएमसी नेता के आवास में जबरन घुसने की कोशिश की.

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …