Breaking News

चालू वित्तीय वर्ष के तीन तिमाही में मण्डल को रुपये 1551.32 करोड़ की कमाई हुई।* *गत वर्ष की इसी अवधि में रुपये 1454.83 करोड़ की तुलना में 6.63 प्रतिशत की बढोत्तरी

* रेल मंडल भोपाल को चालू वित्तीय वर्ष के तीन तिमाही में रेलवे मण्डल को रुपये 1551.32 करोड़ की कमाई हुई।*
*गत वर्ष की इसी अवधि में रुपये 1454.83 करोड़ की तुलना में 6.63 प्रतिशत की बढोत्तरी।*
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन तिमाही (अप्रैल से दिसंबर 2023 तक) में मण्डल को कुल रुपये 1551.32 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 1454.83 करोड़ से 6.63 प्रतिशत अधिक है।
इसमें से 284.11 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 690.89 करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 44.99 करोड़, माल परिवहन से रुपये 775.97 करोड़, विविध आय रुपये 39.47 करोड़ शामिल है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया नें कहा कि भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …