Bus Driver Strike: हिट एंड रन – उज्जैन में 20 ड्राइवर के लाइसेंस निरस्त कर दिए जबकि 190 ड्राइवर टार्गेट पर हैं
उज्जैन से अरुण शर्मा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा के द्वारा संपादित रपट
हिट एंड रन कानून के मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे ड्राइवर पर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में आरटीओ ने 20 ड्राइवर के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं, जबकि 190 ड्राइवर के लाइसेंस की सूची तैयार की गई है.
मध्य प्रदेश में ड्राइवर हिट एंड रन कानून का विरोध करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाले रोजमर्रा के समान के वाहन को भी नहीं चला रहे हैं. इसी का असर जनजीवन पर पड़ रहा है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि 20 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जो रोजमर्रा की वस्तुएं हैं, उनका परिवहन रोका नहीं जा सकता है. इसके लिए ड्राइवर को अल्टीमेटम दे दिया गया था. इसके बावजूद ड्राइवर गैस सिलेंडर के ट्रक चलाने को तैयार नहीं हुए. इसी के चलते 20 ड्राइवर के लाइसेंस करते हुए उन्हें सूचना भेज दी गई है. इसके बाद 190 ड्राइवर पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि विशेष अधिकार के तहत यह कदम उठाए जा सकता है.
उज्जैन संभाग के सभी जिलों में जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. कॉमर्शियल गाड़ियां खड़ी हैं और ड्राइवर स्टेरिंग पर बैठने को तैयार नहीं है. जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने कई बार ड्राइवर से बातचीत करने की कोशिश की मगर वे तैयार नहीं हुए. मजबूर होकर अब परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हालांकि इस कार्रवाई का भी असर व्यापक पैमाने पर दिखाई नहीं दे रहा है. ड्राइवर इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि वे नया कानून के रहते काम पर जाएंगे.