Breaking News

Former Sansad मध्‍यप्रदेश के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को दो साल की सजा ,एम पी एम एल ए कोर्ट ने सुनाया फैसला

Former Sansad मध्‍यप्रदेश के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को दो साल की सजा ,एम पी एम एल ए कोर्ट ने सुनाया फैसला

जबलपुर से मीना विनोदिया के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट विशेष टिप्पणी, न्यायाधीश पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगा सकते परन्तु न्यायप्रणाली की व्यवस्था सब लगता है कि बहुत सुधार की आवश्यकता है,हिट एंड रन मामले को पूरा समझने के पहले ही उत्पात मचाया गया, कहावत है शेर आया शेर आया बस कुछ ने सरकार का विरोध करना था कर दिया,हिट एंड रन में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही या मिली भगत जिससे मुख्यमंत्री मोहन यादव असफल घोषित हो जाये यह एक सडयंत्र था।
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को दो साल कि सजा मतलब जमानत आसानी से । जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. उन्हें डेढ़ हजार रुपए का अर्थदंड भी चुकाना होगा. पूर्व सांसद और उनके साथियों पर अभियोजन ने आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार से हर महीने 20 लाख रुपए देने की मांग की थी. ठेकेदार के साथ मारपीट भी की गई.
कंकर मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे फिलहाल बालाघाट से कांग्रेस की विधायक हैं. एमपी-एमएलए कोर्ट, जबलपुर की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्वेश्वरी मिश्रा ने बालाघाट के पूर्व सांसद और विधायक कंकर मुंजारे, अजय उर्फ छोटू, इंदू लिल्हारे, सावन लाल पिछोड़े और नंदकिशोर उर्फ नंदू ढेकवार को दो-दो साल के कारावास और डेढ़-डेढ़ हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है. पूर्व सांसद व विधायक और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने मार्ग निर्माण कर रहे ठेकेदार से हर महीने 20 लाख रुपए देने की मांग की थी. रुपये न देने पर उन्होंने ठेकेदार के साथ मारपीट की थी.
अभियोजन के अनुसार 25 जून 2020 को अजय लिल्हारे ने खैरलांजी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्वारा खनिज विभाग की अनुमति लेकर एलएनटीपीसी मशीन से ट्रैक्टर के आवागमन के लिए मार्ग और रैम्प का निर्माण किया जा रहा था.उस दौरान एक कार में पूर्व सांसद व विधायक कंकर मुंजारे और दूसरी कार में इंदू लिल्हारे, सावन लाल पिछोड़े, नंदकिशोर उर्फ नंदू ढेकवार और बाइक में अजय उर्फ छोटू पहुंचे.

आरोपियों ने उसे मशीन से खींचकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. आरोपियों के खिलाफ एमपी- एमएलए कोर्ट जबलपुर में चालान पेश किया गया. उप-संचालक अभियोजन विजय उइके की देखरेख में जिला लोक अभियोजन अधिकारी अजय कुमार जैन, अरुणप्रभा भारद्वाज और विशेष लोक अभियोजक हेमलता दहल ने मामले में सशक्त पैरवी की. सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपियों को धारा-327 सह पठित 149 में 2-2 वर्ष का कारावास, 500-500 रुपए का अर्थदंड, धारा-147 में 3-3 माह का कारावास व 500-500 रुपए अर्थदंड और धारा-323 सह पठित 149 (2) न्यायालय अवधि अवसान पर्यन्त खड़े रहने की सजा व-500-500 रुपए अर्थदण्ड से दंडित किया गया

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …