*CM मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आई पी एस का किया प्रमोशन, आशुतोष प्रताप सिंह पूर्व बत संचालक जनसंपर्क ही रहेंगे*।
भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार ने पुलिस विभाग में बहुत समय से अटके काम को पूरा किया। मध्यप्रदेश बैच के 13 का हुआ प्रमोशन .
आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ रहे अंशुमान सिंह, रुचि वर्धन मिश्रा , आशुतोष प्रताप सिंह संचालक जनसंपर्क सहित कई अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है. हालांकि प्रमोशन के बाद भी इन अधिकारियों के विभागों में कोई परिवर्तन नहीं किया है.
रुचि वर्धन मिश्रा को डीआईजी प्रशासन के पद पर थीं, उनको प्रमोट करके आईजी प्रशासन बना दिया गया है. चंद्रशेखर सोलंकी खरगौन रेंज के डीआईजी थे, वे यहीं पर अब आईजी बना दिए गए हैं.
*इन अफसरों के भी हुए* *प्रमोशन*
नाम- वर्तमान पदस्थापना- नवीन पदस्थापना
चैत्रा एन.- डीआईजी, शिकायत एवं मानव अधिकार- आईजी, शिकायत एवं मानव अधिकार
अनिल सिंह कुशवाह- डीआईजी उज्जैन रेंज- आईजी उज्जैन रेंज
आरआरएस परिहार- डीआईजी जबलपुर रेंज- आईजी जबलपुर रेंज
आरके हिंगणकर- डीआईजी, ग्रामीण रेंज, इंदौर- आईजी, ग्रामीण रेंज, इंदौर
अंशुमान सिंह- विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, सीएम ऑफिस – आईजी, विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, सीएम ऑफिस
मनीष कपूरिया- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, इंदौर- आईजी लॉ एंड ऑर्डर, इंदौर
अरविंद कुमार सक्सेना- अपर परिवहन आयुक्त- आईजी, अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर
विनीत खन्ना- डीआईजी, पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल, आईजी पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल
हिमानी खन्ना- डीआईजी, पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल, आईजी पुलिस हेडक्वार्टर भोपाल
मिथिलेश शुक्ला- डीआईजी रीवा रेंज- आईजी रीवा रेंज
अनुराग शर्मा- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, भोपाल- आईजी, भोपाल