Breaking News

P M : *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसाई समुदाय से किया संवाद तो आर्क बिशप ने की सराहना

P M : *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसाई समुदाय से किया संवाद तो आर्क बिशप ने की सराहना

भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
क्रिसमस के अवसर पर अपने आधिकारिक आवास पर ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ संवाद करने के लिए बेंगलुरु के आर्क बिशप पीटर मचाडो़ ने पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने नफरत भरे भाषणों और गिरजाघरों पर हमले जैसी चिंताओं को दूर करने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
समाज सेवा में ईसाई समुदाय बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है
पीएम मोदी ने सोमवार को क्रिसमस के मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों से संवाद किया था। कहा था कि उनके साथ उनका बहुत पुराना और आत्मीय नाता रहा है। उन्होंने कहा था कि ईसाई समुदाय ने समाज को दिशा देने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाज सेवा में यह समुदाय बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। गरीब और वंचितों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
आर्क बिशप ने कहा कि इस वर्ष क्रिसमस समारोह भारत में ईसाइयों के लिए विशेष था, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में समुदाय के प्रतिनिधियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री सभी दलितों, चाहे वे ¨हिंदू , मुस्लिम, सिख या ईसाई हों को समान दर्जा देकर दलित ईसाई आरक्षण मुद्दे को हल करने के लिए ईसाई नेताओं को विश्वास में ले सकते हैं।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …