Breaking News

गुना बस हादसा मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा निर्णय।

गुना बस हादसा मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा निर्णय।
भोपाल से राधावल्लभ शारदा के द्वारा संपादित रपट। गुना बस हादसे में मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। गुना कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय कुमार खत्री के साथ ही परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटा दिया है। कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक को सौंपा गया है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घायलों से की मुलाकात और देखी व्यवस्थाएं

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …