-Fajilka जीरो लाइन तक जवान दुश्मन देश से हो रही नशे की तस्करी को रोकने के लिए रख रहे हैं निगरानी
सीमा गश्ती वाहन गश्त के लिए वरदान साबित हो रहे है.
फाजिल्का से लीलाधर शर्मा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट,
हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे के बीच फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल आईएएस और एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी रात 12 बजे फाजिल्का सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस नाकों पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाने अग्रिम चौकियों पर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी श्री केएन त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि घने कोहरे और ठंड के इस मौसम में दुश्मन देश की ओर से ड्रोन के जरिए इस तरफ ड्रग्स भेजने की कोशिशें बढ़ जाती हैं. लेकिन हमारे जवान बुलंद हौसलों और अपनी सतर्कता से दुश्मन की हर नापाक हरकत को नाकाम करने के लिए देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. जीरो लाइन से लेकर कई किलोमीटर पीछे तक बीएसएफ और पंजाब पुलिस की बहुस्तरीय सुरक्षा परत है, जिसकी मदद से आम नागरिक अपने घरों में चैन की नींद सो रहे हैं.
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. सेनु दुग्गल ने नाकों पर तैनात जवानों से बातचीत की और उन्हें उनकी मातृभूमि के लिए दी जा रही ड्यूटी पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और आम लोगों को अपने सैनिकों पर गर्व है. उन्होंने एक-एक जवान से बातचीत की और उनके अनुभव जाने। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस मौसम में तस्करी की कोशिशें बढ़ जाती हैं, इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पुलिस विभाग के माध्यम से विशेष निगरानी रख रही है और बीएसएफ के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाले हर हरकत पर नजर रखी जा रही है . उन्होंने कहा कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से निगरानी रखी जा रही है.
एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि पुलिस और बीएसएफ आपसी सहयोग से इन सर्द रातों में सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बरत रही है. उन्होंने कहा कि ड्रोन गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है क्योंकि कोहरे में यह दूर से दिखाई नहीं देता है. उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. पंजाब सरकार की ओर से बॉर्डर पेट्रोलिंग यूनिट के तहत विशेष गश्त के लिए गाड़ियां दी गई हैं, जिनसे टीमें बॉर्डर एरिया में निगरानी रख लोरही हैं। उन्होंने बताया कि बॉर्डर एरिया में दो अलग-अलग जगहों से 6 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
बीएसएफ अधिकारी ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ड्रोन की गतिविधियों को रोकने के लिए बीएसएफ द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने लोगों से बीएसएफ और पुलिस के साथ सहयोग करने की भी अपील की और जहां भी ड्रोन गतिविधि की कोई आवाज सुनाई दे, तुरंत पुलिस या बीएसएफ को सूचित करें। इस मौके पर डीएसपी सुबेग सिंह और डीएसपी अतुल सोनी भी उनके साथ थे.