Breaking News

भगवान श्रीराम के प्रति आस्था और विश्वास* माहेश्वरी समाज के सियाराम गुप्ता ने दिए एक करोड़

*भगवान श्रीराम के प्रति आस्था और विश्वास*
माहेश्वरी समाज के सियाराम गुप्ता ने दिए एक करोड़
*नवम्बर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पूर्व ही जमीन के कारोबार से जुड़े प्रतापगढ़ के इस रामभक्त ने अक्तूबर 2018 में राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का चेक आरएसएस काशी प्रांत को दे दिया था।*
*इस दान के लिये इन्होंने अपनी 16 बिस्वा जमीन को बेच कर 85 लाख रुपये जुटाए और शेष 15 लाख की राशि अपने रिश्तेदारों, पुत्र और पुत्री से उधार ली।*

*सियाराम गुप्ता जी को विश्वास था कि अयोध्या में भव्य और दिव्य राममंदिर बनेगा, इसलिए उन्होंने पहले ही दान देने का फैसला कर लिया। ये राममंदिर निर्माण के लिए दान देने वाले पहले दानदाता हैं।*
*22 जनवरी को राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा में इन्हें बुलाया गया है। इस निमंत्रण से सियाराम जी गदगद हैं। इनका कहना है कि प्रभु राम आ गए। 500 वर्षों के बाद उन्हें अपना घर मिल रहा है। मेरा जीवन धन्य हो गया।*
*धन्य हैं श्रीराम के ऐसे भक्त 🙏*
*#सियाराम_गुप्ता*

About Mahadand News

Check Also

Danjorus है अपोलो सेज हास्पिटल, भूल कर भी नहीं जाना मरीज को लेकर*।

Danjorus है अपोलो सेज हास्पिटल, भूल कर भी नहीं जाना मरीज को लेकर*। अस्पताल में …