Breaking News

प्रदेश में फिर लहराया बेटियों का परचम* *प्रधानमंत्री के संरक्षण में सशक्त हो रहीं बेटियां* *- विष्णुदत्त शर्मा*

*प्रदेश में फिर लहराया बेटियों का परचम*
*प्रधानमंत्री के संरक्षण में सशक्त हो रहीं बेटियां*
*- विष्णुदत्त शर्मा*

भोपाल, मध्यप्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने महिलाओं और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए जो प्रयास बीते सालों में किए थे, अब उनके परिणाम दिखाई देने लगे हैं। बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। राज्य सेवा परीक्षा-2019 के परिणामों ने भी इस पर मोहर लगा दी है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 में चयनित परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि राज्य सेवा परीक्षा परीक्षा-2019 के टॉप-10 सफल परीक्षार्थियों में से 7 बेटियां हैं। डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में पहले नंबर पर सतना की बेटी प्रिया पाठक, दूसरे पर रीवा की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पन्ना की पूजा सोनी हैं। इनके अलावा निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार भी टॉप-10 में शामिल हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मैं परीक्षा में सफल हुई बेटियों समेत सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
श्री शर्मा ने कहा कि बीते सालों में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने बेटियों के सशक्तीकरण, उनकी शिक्षा-दीक्षा और उनके भविष्य को संवारने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं, कई कदम उठाए हैं। सरकार के इन प्रयासों का एक सुखद परिणाम तो प्रदेश में लिंगानुपात बढ़ने के रूप में सामने आ चुका है। दूसरा परिणाम यह है कि बेटियां चाहे खेल हों, पढ़ाई हो या फिर कॅरियर हो, हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम भी बेटियों के बढ़ते वर्चस्व को ही प्रकट करते हैं।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …