Breaking News

कलेक्टर ने अभियान चलाकर रेरा की आर.सी. की वसूली करने के दिए निर्देश *बकायदारों को नोटिस करें जारी*

*कलेक्टर ने अभियान चलाकर रेरा की आर.सी. की वसूली करने के दिए निर्देश*
*बकायदारों को नोटिस करें जारी*

भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
बिल्डरों से रेरा की बकाया राशि को वसूल करने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में रेरा से संबंधित वसूली मांग पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिये।
कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिले में जिन बिल्डरों पर भोपाल में भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा की बकाया राशि है, उसकी वसूली के लिए वृहद स्तर पर अभियान संचालित कर अधिक से अधिक बकाया धनराशि वसूल करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जिन बकायदारों के द्वारा अपनी आर.सी. की धनराशि जमा नहीं कराई जा रही है, ऐसे बकायदारों को नोटिस जारी किया जाये एवं नोटिस अवधि समाप्त होने पर राशि जमा न होने पर उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही एवं कुर्क संपत्ति की नीलामी की जाये।
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी इसलिए सभी इस ओर ध्यान दे नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही करें

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …