Breaking News

*Lok Sabha Election In UP: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साफ शब्दों में कहा कि भविष्य में राहुल गांधी अमेठी से कभी चुनाव नहीं जीत सकते* ,

*Lok Sabha Election In UP: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साफ शब्दों में कहा कि भविष्य में राहुल गांधी अमेठी से कभी चुनाव नहीं जीत सकते* ,
लखनऊ से निर्मल यादव के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा एवं संजय गौतम के द्वारा संपादित
*विशेष टिप्पणी – संसद की गरिमा पर दो दिन से जनता के विचार जाने एक ही रिर्जट आया कि आज शर्म से सिर नीचा है सांसदों के व्यवहार से*।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया कि वह अमेठी सीट से उम्मीदवार रहें या नहीं, गांधी परिवार कभी अमेठी से नहीं जीतेगा.
लोकसभा चुनाव के लिए अभी तीन चार महीने का वक्त है. इस बीच कांग्रेस की यूपी इकाई का दावा है कि अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. अजय राय ने बीते दिनों दावा किया था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा दावा कि अमेठी से राहुल गांधी कभी चुनाव नहीं जीत सकते।
सांसद स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर कौड़ियों के दाम जमीन खरीदने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी में गांधी परिवार ने 30 एकड़ जमीन केवल 600 रुपये में किराए पर ली. उन्होंने फैक्ट्री लगाने के नाम पर ये जमीन ली. एक जगह पर अल्पसंख्यक छात्रों के लिए जमीन थी इन्होंने वो भी ले ली और वहां अपना ऑफिस खोल लिया. फिर जब इन छात्रों ने इस परिवार का विरोध करते हुए धरना दिया था तो उन्हें जेल भेज दिया गया था.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मिमिक्री विवाद को लेकर भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. कहा कि कांग्रेस सांसद ने एक निचला स्तर चुना है. वे जानबूझकर वहां खड़े थे और राज्यसभा के सभापति का जो अपमान हो रहा था उसको बढ़ावा दे रहे थे. मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि संसद की सीढ़ियों पर आप भारत के उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ा सकते हैं. उन्होंने ने कहा राहुल गांधी ने इसका वीडियो बनाया और इसे प्रोत्साहित किया , इससे यह स्पष्ट हो गया कि हमारे देश के सांसदों की मानसिकता क्या है।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …