*भोपाल मंडल में चलाया जा रहा है स्वच्छ शौचालय अभियान।*।
संपादक राधावल्लभ शारदा की विशेष टिप्पणी -रेलवे ट्रैक को भी स्वच्छता अभियान में शामिल करना होगा , गाड़ियों में कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है, काम न करने वाले कर्मचारियों को सेवा निवृत्त करना चाहिए, अभी देश के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन परिसर में सांसदों के द्वारा भी यही किया जा रहा है उनकी भी सदस्यता समाप्त करना चाहिए।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड/मुख्यालय के निर्देशानुसार भोपाल मंडल के स्टेशनों पर मौजूद शौचालयों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ,*स्वच्छ शौचालय अभियान* चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्टेशनों पर मौजूद वर्तमान शौचालयों की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित स्टेशनों के नामित मंडल वाणिज्य निरीक्षकों/ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है। जिसमें स्टेशनों के प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, विश्रामालय, कार्यालयों, कोचिंग डिपों के शौचालयों एवं स्नानघरों तथा स्टेशन परिसर में स्थित यूरिनल आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई सुनिश्चित की जा रही है।
इसके अतिरिक्त यात्रीगण एवं आमजन को रेलवे लाइन के किनारे व रेलवे परिसर में खुले में शौच न करने तथा स्टेशनों और रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले बीमारी के बारे में उद्घोषणा प्रणाली द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
Check Also
Membership सदस्यता वर्ष 2025
Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …