Breaking News

Coronavirus *केरल में 300 मरीज देश में 2311 मध्य प्रदेश में फिर लौटा कोरोनावायरस, मालदीव से लौटने वाला कपल निकला कोविड पॉजिटिव*,

Coronavirus *केरल में 300 मरीज देश में 2311 मध्य प्रदेश में फिर लौटा कोरोनावायरस, मालदीव से लौटने वाला कपल निकला कोविड पॉजिटिव*,

इंदौर से रजनी खेतान के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा के द्वारा संपादित रपट
देश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक से डर का माहौल है. मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से खबर आ रही है कि यहां पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.. जैसे ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, दंपत्ति को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया.
देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों पर भी नजर रखी जा रही है. कोरोना से संक्रमित पति-पत्नी शहर के पलासिया इलाके के रहने वाले हैं. कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए दोनों पॉजिटिव को तत्काल होम आइसोलेट कर दिया गया.
*कोविड संक्रमित दंपत्ति मालदीव से लौटे थे भारत*
जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पति-पत्नी शहर के पलासिया इलाके के रहने वाले हैं और हाल ही में मालदीव से भारत लौटे थे. कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने आरटी-पीसीआर और रैपिड टेस्टिंग के निर्देश जारी किए हैं.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में टेस्टिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. संदिग्ध मरीजों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए प्रयोगशाला में भी भेजे जाएंगे. अस्पतालों में जांच व्यवस्था के साथ-साथ आम लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है. इसके अलावा आईएलआई और एसएआरआई के लक्षण वाले मरीजों की निगरानी के साथ-साथ पोर्टल पर जानकारी भी दर्ज करनी होगी.ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक 2311मरीज देश में है, सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। सबसे ज्यादा केरल में 300 से अधिक।

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …