*UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना,अब उत्तर प्रदेश में भूमि के अलावा तालाब या नदी पर अवैध कब्जे बालों की खैर नहीं, चलेगा बुलडोजर*।
उत्तर प्रदेश से निर्मल यादव की रपट भोपाल से राधावल्लभ शारदा के द्वारा संपादित। वाटर बॉडी पर कब्जा करने वालों को अब भू-माफिया की श्रेणी में रखा जाएगा। सबको पता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू-माफियाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश से भू-माफियाओं का खात्मा करने की कसम खा रखी है। तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों की अब उत्तर प्रदेश में खैर नहीं।
साढ़े 6 लाख तालाब
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी 88017 गांवों में सर्वे कराया है। इस सर्वे में पता चला है कि उत्तर प्रदेश में 6 लाख 45 हजार तालाब, झील, पोखर तथा दूसरे वाटर बॉडी मौजूद हैं। उत्त्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा के अनुसार उत्तर प्रदेश में 6.33 लाख हैक्टेयर जमीन पर तालाब तथा दूसरी वाटर बॉडी स्थापित है। तालाब तथा वाटर बॉडी की 1661.84 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा है। प्रदेश सरकार ने तालाब तथा वाटर बॉडी पर अवैध कब्जा करने वालों को भू-माफियाओं की श्रेणी में रखने का फैसला किया है।
देश-के समाचार जिनसे आप दूर है mahadand news.cm पर पढ़ सकते हैं