*Indore Khandwa Fourlane: 1500पेडों को कटने से बचाने इंदौर-खंडवा राजमार्ग का नया अलाइनमेंट, तीसरी सुरंग पर मंजूरी बाकी*
इंदौर से महादण्ड के लिए रजनी खेतान की रपट भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित इंदौर-खंडवा राजमार्ग का नया अलाइनमेंट, तीसरी सुरंग पर मंजूरी बाकी
इंदौर-खंडवा हाइवे में सिमरोल के पास सुरंग का काम जारी।
इंदौर-खंडवा-एदलाबाद राजमार्ग के निर्माण के दौरान सिमरोल से लेकर चोरल के बीच तीन स्थानों पर अलाइनमेंट बदला गया है।
आपत्ति के बाद एनएचएआइ ने संशोधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जो अगले कुछ दिनों में वनमंडल को दिया जाएगा।
प्रस्ताव विभाग मुख्यालय से स्वीकृत होने के बाद निर्माण एजेंसी सुरंग का काम दोबारा शुरू करेंगी।
इंदौर-खंडवा-एदलाबाद राजमार्ग के निर्माण के दौरान सिमरोल से लेकर चोरल के बीच तीन स्थानों पर अलाइनमेंट बदला गया है। सड़क मोड़ने के बारे में वन विभाग से अनुमति नहीं ली गई। आपत्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने संशोधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जो अगले कुछ दिनों में वनमंडल को दिया जाएगा।
प्रस्ताव विभाग मुख्यालय से स्वीकृत होने के बाद निर्माण एजेंसी सुरंग का काम दोबारा शुरू करेंगी। वैसे इन दिनों जंगल की जिस क्षेत्र में काम करने की अनुमति है। वहां सड़क बनाई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक राजमार्ग में तीसरी सुरंग भी प्रस्तावित की गई है।
राजमार्ग निर्माण के दौरान भेरूघाट पर बनने वाली पहली सुरंग से निकलने वाली सड़क हल्की मोड़ दी। साथ ही अलग-अलग दो स्थानों पर भी सड़क की दिशा थोड़ी बदली गई है। कुछ अतिरिक्त पेड़ों की कटाई भी हुई है। आपत्ति के बाद काम रोक दिया है। चोरल रेंज को अतिरिक्त काटे गए पेड़ों को गिनना है, लेकिन डीएफओ के निर्देश के बावजूद रेंजर सचिन वर्मा ने गिनती शुरू नहीं की है।
मामले में वन विभाग और एनएचएआइ के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई है। अलाइनमेंट का संशोधित प्रस्ताव मांगा है। साथ ही एनएचएआइ तीसरी सुरंग भी बनाने जा रहा है। प्रस्ताव में इसका भी जिक्र किया गया है। उनके मुताबिक तीसरी सुरंग को मंजूरी मिलने से एक से डेढ़ हजार पेड़ कटने से बचाए जा सकेंगे। वैसे मुख्यालय से एपीसीसीएफ एचएस मोहंता भी निरीक्षण करने आए थे।
Check Also
Membership सदस्यता वर्ष 2025
Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …