High Court Notice
शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन. गुटखा विज्ञापन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का नोटिस, बढ़ी इन सितारों की मुश्किलें
लखनऊ से प्रेमशंकर अवस्थी के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा की रपट महादण्ड के लिए
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुटखा विज्ञापन मामले में फिल्मी सितारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शाहरुख खान, अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक को नोटिस जारी किया गया है। हाई कोर्ट ने इस केस में पद्म पुरस्कार पाने वाले एक्टर्स के शामिल होने को लेकर केंद्र को भी नोटिस जारी किया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फिल्मी सितारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और सैफ अली खान को कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है। पान मसाला और गुटखा विज्ञापन के मामले में यह नोटिस जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने लखनऊ पीठ से अवमानना याचिका पर इस अपील को खारिज करने की भी अर्जी दी। केंद्र सरकार के वकील ने लखनऊ पीठ को बताया कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट भी कर रहा है। ऐसे में इस याचिका को खारिज किया जाए। जस्टिस राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने इस अवमानना याचिका को पारित किया है। साथ ही, अगली सुनवाई के लिए 9 मई 2024 की तारीख निर्धारित किया गया है।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक को हाई कोर्ट का नोटिस,
केंद्र को भी जारी हुआ था आदेश
जस्टिस राजेश सिंह चौहान की पीठ ने पहले केंद्र सरकार को याचिकाकर्ता के प्रतिवेदन पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि गुटखा कंपनियों का विज्ञापन करने वाले एक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जानी है। उन्हें देश के सर्वोच्च पद्म सम्मान से सम्मानित किया गया है। वे गुटखा विज्ञापन के जरिए गलत उदाहरण सेट कर रहे हैं।
याचिकाकर्ता की ओर इस मामले में कहा गया कि 22 अक्टूबर को सरकार को प्रतिवेदन दिया गया। हालांकि, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया।
हाई कोर्ट में दी कार्रवाई की जानकारी
इलाहाबाद हाई कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में अहम सुनवाई हुई। सुनवाई में केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे की ओर से बताया गया कि केंद्र सरकार ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब- तलब किया गया है। कोर्ट में यह भी कहा गया कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने करार रद्द कर दिया है। इसके बाद भी उन्हें विज्ञापन में दिखाया जा रहा है। इस पर संबंधित पान मसाला कंपनी को भी कानूनी नोटिस भेजा गया है।