*भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्री विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं प्रेषित की*
भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता व नवनिर्वाचित विधायक श्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्री साय दूरदर्शी एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि श्री साय के मुख्यमंत्रित्व काल में छत्तीसगढ़ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। श्री साय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकास, गरीब कल्याण और जनहितैषी नीतियों को निश्चित ही जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने जनजातीय समाज की श्रीमती द्रोपदी मुर्मु को राष्ट्र्रपति बनाकर जनजातीय गौरव बढाया है, उसी तरह अब छत्तीसगढ में श्री विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाकर जनजातीय समाज को सम्मान देने का कार्य किया है।