*Election: ‘बाबा बालकनाथ से हारने के बाद इमरान खान की समर्थकों को हिदायत दी कि घर से नहीं निकलना*
जयपुर से रामदयाल मीणा की रपट भोपाल से राधावल्लभ शारदा के साथ
बाबा बालकनाथ से 6173 वोटों के अंतर से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान ने अपने समर्थकों को समझाइश दी है. उन्होंने कहा कि अब एक-दो दिन बाजार में मत निकलना
तिजारा में प्रचार के दौरान इमरान खान राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान खान अपने समर्थकों को समझाइश दे रहे हैं कि अब एक दो दिन बाजार में मत निकलना. जानकारी के अनुसार यह वीडियो चुनाव नतीजे आने के बाद का है, जिसमें वह हारने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में इमरान खान यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘अब एक-दो दिन बाजार में मत निकालना क्योंकि बीजेपी वालों का जीत का जश्न मनाने का तरीका बड़ा उग्र होता है. आगे इमरान खान अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि किसी से कोई लड़ाई नहीं थी. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरे चुनाव में पूरा सहयोग किया. लोगों को शिकायत भी होगी कि मैं हर गांव तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन सभी ने मेरे लिए बहुत मेहनत की.
इमरान खान को बाबा बालकनाथ ने हराया
इमरान खान ने अपनी हार पर मलाल करते हुए आगे कहा, “भाई अगर मैं जीत जाता और तुम डीजे बजाते तो मैं तो अपनी कार में दुबक के चला जाता.” बता दें कि बाबा बालकनाथ ने तिजारा सीट से जीत दर्ज की है, यहां बीजेपी 1951 से लेकर 2018 के के बीच केवल एक बार जीती थी. यहां अपने आक्रामक प्रचार के साथ बालकनाथ ने कांग्रेस के इमरान खान को हराकर 6173 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है. यह सीट वोटिंग के मामले में दूसरे नबंर पर थी. यहां 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Check Also
Desh का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव
Desh का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …