*news of kota : एमईएस के अधिकारी को सी बी आई ने 1.10 लाख रुपए लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार*
जयपुर से रामदयाल मीणा की रपट भोपाल से राधावल्लभ शारदा के द्वारा संपादित जयपुर की टीम ने बुधवार को कोटा में कार्रवाई करते हुए कोटा मिल्ट्री स्टेशन स्थित एमईएस आफिस से असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर एन. के. रॉय को 1.10 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम देर रात अधिकारी को लेकर जयपुर रवाना हो गई। अधिकारी ने एक ठेकेदार से उसे बिल पास करने की एवज में रिश्वत राशि ली।
सीबीआई जयपुर की टीम को शिकायत मिली थी कि कोटा मिल्ट्री स्टेशन स्थित एमईएस कार्यालय में कार्यरत असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर (जी.ई प्रोजेक्ट) अधिकारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी एन. के. रॉय एक ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत पर जयपुर की टीम ने बुधवार दोपहर को कोटा पहुंच कर ट्रेप की कार्र्वाई की। दो गाडिय़ों से टीम के लगभग एक दर्जन सदस्य कोटा पहुंचे थे। टीम ने कोटा मिल्टी स्टेशन स्थित एमईएस (मिल्ट्री इंजीनियर सर्विस) के कार्यलय में ट्रेप की कार्रवाई की। टीम ने कार्यालय में परिवादी से 1.10 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मिल्ट्री सूत्रों के अनुसार सीबीआई टीम ने अधिकारी के घर से रिश्वत राशि 1.10 रुपए व इमारतों के कॉट्रेक्ट के दस्तावेज बरामद किए हैं। अधिकारी के मिल्ट्री स्टेशन स्थित आवास व गाजीपुर के आवास पर भी अन्य टीमों ने सर्च की कार्र्वाई की है। आरोपी एन. के. रॉय यहां परिवार सहित रहता है। जयपुर की टीम आरोपी एन. के. रॉय को देर रात जयपुर लेकर चली गई
एमईएस के तहत इमारतों का निर्माण व अन्य ठेके कार्य अनुबंधों के साथ किए जाते हैं। आरोपी एन के रॉय एक ठेकेदार से उसके बिल पास करने की एवज में रिश्वत ले रहा था।
