Breaking News

मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार माफिया के निशाने पर मांडव के वरिष्ठ पत्रकार सोमनाथ तिवारी एवं सुनील तिवारी पर हमला।पुलिस को निष्पक्ष जांच करना होगा*

*मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार माफिया के निशाने पर मांडव के वरिष्ठ पत्रकार सोमनाथ तिवारी एवं सुनील तिवारी पर हमला।पुलिस को निष्पक्ष जांच करना होगा*
पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में विभिन्न तरह के माफिया कुछ अधिक सक्रिय हो गए हैं कारण राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में सक्रिय थे तथा प्रशासनिक अधिकारी भी व्यस्त थे और उसका फायदा रेत माफिया,लीकर माफिया, अवैध रूप से काम करने वालों ने भरपूर लाभ उठाया। पिछले दिनों भोपाल के दो पत्रकार, एक महिला पत्रकार, मंडला की महिला पत्रकार, उमरिया के एक पत्रकार के साथ हुई घटना की जांच के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की कि सारे प्रकरणों की जांच सी आई डी के उच्च अधिकारियों से कराई जाय अब जांच के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं सरकार बनने के बाद जानकारी ली जायेगी।इसी के साथ ही मांडव जिला धार के पत्रकार सोमनाथ तिवारी एवं उनके पुत्र पर हुए हमले की जानकारी एस एम एस के माध्यम से कलेक्टर एवं डी आई जी इंदौर ग्रामीण को दी गई है बात फिर बहीं अटक गई चुनाव, धार जिले के पर्यटन स्थल मांडव में 20 नवंबर 2023 की शाम को 6:30 से 7:00 बजे के बीच होटल शिवानी के मालिक अतेंद्र जायसवाल रितेश जायसवाल राहुल जायसवाल चंदन नरेंद्र जयसवाल सुभाष जायसवाल जायसवाल के द्वारा पत्रकार सोमनाथ तिवारी एवं अधिमान्य पत्रकार सुनील तिवारी के परिवार जनों के साथ धार धार हथियार से लैस होकर हमला किया गंभीर चोट आने के बाद सभी को धार रेफर किया गया जहां प्राइवेट इलाज किया गया है धारदार हथियार से सुनील तिवारी के सर में 17 टांके लगे हैं एवं तीन जनों को फेक्चर हुआ है क्रमशः हाथ एवं पैरों में और चार जनों को सिर में इंजरी हुई है आपसे निवेदन है कि उनके खिलाफ जो हल्की धाराएं लगाई हैं गंभीर चोटों को देखते हुए 326 एवं 307 धारा लगे उसके साथ ही तिवारी परिवार के ऊपर भी धाराएं लगाकर अपराध दर्ज किया गया है उसे समाप्त किया जाए।जब कि तिवारी परिवार फरियादी हैं जानकारी के अनुसार ये लोग आदतन अपराधी है और इनपर जिला बदर एवं गुंडा लिस्ट की कार्रवाई हुई है कई बार इन्होंने तिवारी परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया है । पुलिस को अपनी छवि साफ रखने के लिए निशपक्ष कार्यवाही करना चाहिए। राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन , भोपाल 9425609484

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …