Tender Bribery Case: कब समाप्त होगा यह रिश्वतखोरी केंसर ,दो रेलवे अधिकारियों सहित पांच गिरफ्तार,
मुम्बई से हनुमान मूंदड़ा की रपट भोपाल से वैंकटेश शारदा की रपट
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने अलग-अलग मामलों में मुंबई में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के पद पर तैनात 2000-बैच के भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा अधिकारी एच नारायणन और 2010-बैच के अधिकारी अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वतखोरी के अलग-अलग मामलों में भारतीय रेलवे के दो उप मुख्य सामग्री प्रबंधकों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एजेंसी ने अलग-अलग मामलों में मुंबई में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के पद पर तैनात 2000-बैच के भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा अधिकारी एच नारायणन और 2010-बैच के अधिकारी अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा कि नारायणन को ग्रेटर नोएडा स्थित एनेस्ट इवाटा मदरसन प्राइवेट लिमिटेड के दो अधिकारियों, समीर दवे और दीपक जैन के साथ कथित तौर पर भारी रिश्वत के बदले कंपनी को लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में, एजेंसी ने शर्मा को झारखंड स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज एंड इंजीनियरिंग कंपनी से निविदाएं देने के लिए एक बिचौलिए के माध्यम से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि मध्य रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) (नारायणन), पश्चिम रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (कोचिंग) (शर्मा) और वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक एच डी परमार को 70,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के परिसरों में मुंबई, कोलकाता, ग्रेटर नोएडा, जमशेदपुर, अहमदाबाद और वडोदरा सहित 12 स्थानों पर तलाशी ली गई। जिसमें नकदी, संपत्तियों से संबंधित कागजात, निवेश और आभूषणों के अलावा अन्य चीजें भी बरामद हुई ।