Bio Fuel : CNG और PNG में बायोगैस मिलाना हुआ जरूरी,- हरदीप सिंह पुरी
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी की रपट महादण्ड के लिए भोपाल से राधावल्लभ शारदा के साथ
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सरकार के इस फैसले से एथेनॉल का उत्पादन भी बढ़ेगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएनजी और पीएनजी में बायो गैस का मिश्रण अनिवार्य रूप से करना होगा. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 2028 तक इसे बढ़ाकर 5 फीसद कर दिया जाएगा.
देश में बायो फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब सरकार ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) में बायो गैस (Bio Gas) को मिलाने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) में बायो गैस का मिश्रण अनिवार्य रूप से करना होगा. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इस कदम से अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचेगा. साथ ही कंप्रेस्ड बायो गैस का प्रोडक्शन और खपत भी बढ़ेगी. इस फैसले को चरणों में लागू किया जाएगा.
नेशनल बायोफ्यूल्स कोआर्डिनेशन कमेटी (NBCC) की मीटिंग में फैसला लिया गया कि सेंट्रल रिपॉजिटरी बॉडी (CRB) बायो गैस मिश्रण की व्यवस्था को मॉनिटर करेगी. साथ ही सुनिश्चित करेगी कि हर जगह इस नियम का पालन हो. यह नई व्यवस्था वित्त वर्ष 2025-26 से शुरू होगी. फिलहाल ऑटोमोबाइल्स और घरों में इसका इस्तेमाल एक फीसद मिश्रण के साथ शुरू किया जाएगा. फिर 2028 तक इसे बढ़ाकर 5 फीसद कर दिया जाएगा.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि बायो गैस का इस्तेमाल बढ़ाने में यह महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा. इससे बायो गैस का उत्पादन बढ़ेगा और देश का एलएनजी आयात भी कम होगा. इससे न केवल देश के लोगों के पास पैसा जाएगा बल्कि सरकार को भी विदेशी मुद्रा बचाने में सहयोग मिलेगा. यह सरकार की ओर से नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य के प्रति एक मजबूत कदम है.
750 बायो गैस प्रोजेक्ट बनेंगे- हरदीप सिंह पुरी
हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इस फैसले से 2028-29 तक लगभग 750 बायो गैस प्रोजेक्ट बनेंगे. साथ ही 37,500 करोड़ रुपये का निवेश भी होगा. उन्होंने बताया कि बैठक में मक्के से एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने पर भी विचार किया गया. कृषि विभाग एवं यंत्र पर लाने की योजना है.
Check Also
Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले
Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …