सभी पत्रकारों से विनम्र अपील। वंदेमातरम्,
आप सभी को नमस्कार, पत्रकार सरकार और जनता के मध्य सेतु का काम करता है। सेतु कमजोर होगा तो दोनों कमजोर हो सकतें हैं। सेतु की मजबूती तब है जब बह एक रहेगा। सभी पत्रकारों को एक करने का प्रयास। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन कर रही है। आइए एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आपके लिए हर संकट के समय मददगार साबित हो सकता है बस हमें एक होने की आवश्यकता है। पत्रकार को मीडिया संस्थानों से नियुक्ति पत्र, वेतन,पी एफ,मिले की लड़ाई शुरू कर दी है। शहर हो या गांव से समाचार भेजने बाले व्यक्ति को पत्रकार माना जाय, मीडिया संस्थानों द्वारा आपका शोषण किया जा रहा है। यदि आपको नियुक्ति मिला होता तो जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा अन्यथा नहीं। इस वर्ष सरकार ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों की बीमा राशि जनसंपर्क विभाग द्वारा जमा करवाई गई है यह वीमा 4 लाख रुपए तक का है। सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को जो अधिमान्यता प्राप्त हैं कि सम्मान निधि 10 हजार रुपए से 20 हजार रुपए कर दी। साधारण बीमारी पर 40 हजार रुपए और गंभीर बीमारी पर रुपए एक लाख तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। समाचार पत्रों में काम करने वाले पत्रकारों की भविष्य निधि जो समाचार पत्रों के मालिकों को भी देना चाहिए बह राशि भी समाचार पत्रों के मालिकों द्वारा आपसे ही वसूल कर रहे हैं।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने आपके लिए मालिकों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है।आपके शहर या गांव के समाचार प्रकाशित होते हैं तो मीडिया संस्थानों से पूछा जायेगा कि इस समाचार का श्रोत क्या है समाचार किसने दिया है बताना होगा न बताने पर कानूनी कार्रवाई श्रम विभाग द्वारा की जायेगी।जब यह प्रक्रिया शुरू होगी तब मीडिया संस्थानों की मजबूरी होगी कि बह आपको नियुक्ति पत्र, वेतन देगा।
आइए हम एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की इस लड़ाई में सहभागिता सुनिश्चित करें। आपका अपना।
राधावल्लभ शारदा। प्रांतीय अध्यक्ष एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन
भोपाल 9425609484
Check Also
letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*
*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …