*बिलासपुर मंडल में अधोसंरचना विकास कार्य हेतु प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य।*
*मण्डल से प्रारम्भ होने/गुजरने वाली छः जोड़ी गाड़ियाँ प्रभावित होंगी*
रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक किया जायेगा, जिसके फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
*निरस्त होने वाली गाडियां:-*
1- दिनांक 23 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली *गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस* रद्द रहेगी ।
इसी प्रकार दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली *गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस* रद्द रहेगी ।
2- दिनांक 29 नवम्बर 2023 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
इसी प्रकार दिनांक 30 नवम्बर 2023 को संत्रागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3- दिनांक 22 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी प्रकार दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4- दिनांक 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
इसी प्रकार दिनांक 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5- दिनांक 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
इसी प्रकार दिनांक 28 नवम्बर व 05 दिसम्बर 2023 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6- दिनांक 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
इसी प्रकार दिनांक 27 नवम्बर व 04 दिसम्बर 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
Check Also
Membership सदस्यता वर्ष 2025
Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …