-
*868 न्यायिक अफसर पदोन्नत, बड़े पैमाने पर तबादले, महानिबंधक ने जारी की अधिसूचना*
हाईकोर्ट महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पदोन्नति पाने वाले अफसरों की कुल संख्या 868 है। इसमें जिला जज रैंक सहित अपर सत्र न्यायाधीशों की संख्या 271 है, जबकि न्यायिक मजिस्ट्रेटों की संख्या 597 है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज, अपर सत्र न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट रैंक के 868 न्यायिक अफसरों की पदोन्नत किया है। कई अफसरों को अपने ही जिले में पदोन्नति के बाद तैनाती मिली है, जबकि बड़े पैमाने पर अधिकारियों को दूसरे जिलों में भेजा गया है। हाईकोर्ट के महानिबंधक ने न्यायिक अफसरों को कहा है कि वह तुरंत अपना नया प्रभार ग्रहण कर लें
हाईकोर्ट महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पदोन्नति पाने वाले अफसरों की कुल संख्या 868 है। इसमें जिला जज रैंक सहित अपर सत्र न्यायाधीशों की संख्या 271 है, जबकि न्यायिक मजिस्ट्रेटों की संख्या 597 है। न्यायिक मजिस्ट्रेटों में कुछ को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट या सिविल जज सीनियर डिवीजन के रूप में पदोन्नति दी गई है।
Check Also
Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …