Breaking News

कमलनाथ का दावा छिंदवाड़ा में सेंध लगाना भाजपा के लिए सपना

*कमलनाथ का दावा छिंदवाड़ा में सेंध लगाना भाजपा के लिए सपना। प्रयास में कुछ हद तक सफल हुई है,* वह कहते हैं कि कमल नाथ का छिंदवाड़ा से 43 वर्ष पुराना नाता है।

‘कमल नाथ सिर्फ नाम ही काफी है’
न बैनर न झंडा, सिर्फ नाम ही काफी छिंदवाड़ा शहर में कांग्रेस के न ज्यादा झंडे लगे हैं और न ही कमल नाथ के पोस्टर। जब लोगों से इसका कारण पूछा तो उनका कहना था कमल नाथ सिर्फ नाम ही काफी है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में जरूर कांग्रेस के झंडे देखने को मिले। बता दें कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने पहली बार कमल नाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में छिंदवाड़ा की जनता को सौंपा था। 1980 में पहली बार सांसद चुनकर आए। नौ बार सांसद रहे कमल नाथ ने 2018 में विधानसभा उप चुनाव लड़ा, जीते और 15 माह मुख्यमंत्री रहे। अब एक बार फिर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से भाग्य आजमा रहे हैं।
पिछले 43 साल से कमल नाथ को मौका देते आ रहे है, लेकिन छिंदवाड़ा में अब भी बेरोजगारी दूर नहीं हुई है। छिंदवाड़ा में निजी उद्योग होते तो नौकरी मिलती। छिंदवाड़ा का विकास सड़क फ्लाईओवर से हुआ है, लेकिन रोजगार एक बड़ा विषय है।
‘कमल नाथ यहां से लगातार जीत रहे हैं’
छिंदवाड़ा के युवा अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मप्र में कांग्रेस की जीत होगी या नहीं, यह तो नहीं पता लेकिन छिंदवाड़ा में अच्छा काम हुआ है। कमल नाथ यहां से लगातार जीत रहे हैं। छिंदवाड़ा में कितना भी बड़ा नेता खड़ा हो जाए, कमल नाथ ही जीतेंगे। जहां तक बेरोजगारी की बात है तो सरकार कोई भी आ जाए 100 प्रतिशत बेरोजगारी कोई नहीं मिटा सकता। छिंदवाड़ा में उद्योग लगाने की आवश्यकता है, जिससे कुछ हद तक बेरोजगारी दूर की जा सके।

‘इस बार कमल नाथ को मुख्यमंत्री बनाना है’
छिंदवाड़ा के व्यापारी विजय कुमार सहारे ने कहा कि लंबे समय से एक ही सरकार है, फिर भी लोगों की समस्याओं का हल नहीं हो सका है। छोटे-छोटे लाभ तो मिलते हैं, लेकिन लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए स्थायी विकल्प नहीं है। छिंदवाड़ा से अब तक कोई मुख्यमंत्री नहीं बना, पहले मुख्यमंत्री कमल नाथ बने थे। उन्होंने 15 माह की सरकार में अच्छे प्रोजेक्ट लाए थे, उन्हें पांच साल मिल जाते तो वह छिंदवाड़ा के साथ प्रदेश की तस्वीर भी बदल देते। छिंदवाड़ा का विकास केवल कमल नाथ के कारण ही हो सकता है। जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कमल नाथ को मुख्यमंत्री बनाना है।
‘कमल नाथ को ही वोट देंगे’
छिंदवाड़ा के युवा विपिन यादव ने कहा कि दूसरे नेताओं ने शहर से बाहर दुकानें कर दी थी, कमल नाथ ने पुन: बाजार में दुकान लगाने की जगह दिलवाई। उनकी वजह से व्यवसाय कर पा रहे हैं और घर चल रहा है। आगे भी वही मदद करेंगे। कमल नाथ को ही वोट देंगे। कमल नाथ ने महिलाओं को 15 सौ रुपये देने का वादा किया है। जो वह कहते हैं, वह करते भी हैं।

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …