Breaking News

चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले वरिष्ठ डॉ. राम कुमार बेलानी अब नहीं रहे

कई दशकों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले वरिष्ठ डॉ. राम कुमार बेलानी अब नहीं रहे

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

बैरागढ़ के प्रमुख सेवा भावी चिकित्सक डॉक्टर रामकुमार बेलानी का स्वर्गवास हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे व वेंटिलेटर पर थे । डॉक्टर बेलानी के भतीजे के अनुसार उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे बैरागढ़ विश्राम घाट में किया गया। सौम्य, सरल और शांत स्वभाव के वरिष्ठ डॉक्टर राम कुमार बेलानी एक आदर्श व्यक्ति थे। प्रारंभिक वर्षों में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे । और जीवन भर उनके सद् व्यवहार से एक आदर्श स्वयंसेवक की छवि स्पष्ट दिखाई देती थी। उनके प्रति समाज में सम्मान और श्रद्धा समान रूप से थे। वे एक आदर्श डॉक्टर थे और उन्होंने अपने चिकित्सीय परामर्श से अनगिनत मरीजों का सफल इलाज किया। आज वे हमारे बीच नहीं रहे परंतु उनका आदर्श व्यक्तित्व वर्षों तक स्मरण किया जाएगा। उनके जाने से चिकित्सा जगत को अपूर्ण क्षति हुई है। बैरागढ़ के समाज सेवियों एवं गणमान्य लोगों ने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं परिवार को इस असहनीय वेदना को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …