*चुनाव हों या आम दिन पत्रकार मुसीबत में, एक महिला पत्रकार के साथ कांग्रेसी नेता ने की बदतमीजी।* राजस्थान सरकार के निवर्तमान मंत्री और कोटा उत्तरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल का एक महिला पत्रकार के साथ अभ्रद व्यवहार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल के घर भीड़ उमड़ी हुई थी। मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ था। राजस्थान तक चैनल की पत्रकार नुपुर जोरोली भी मीडिया के इस जमावड़े में शामिल थीं।
पहले तो धारीवाल ने नुपुर के साथ थोड़ी देर तक कायदे से बात की फिर उसके बाद वो इतने गुस्से में तमतमाए हुए दिखाई पड़ें कि लगा कि महिला पत्रकार पर हमला ही बोल देंगे। धारीवाल की ये बदसलूकी का वीडियो तब तक किसी के कैमरे में कैद हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही धारीवाल बुरी तरह से ट्रोल होने लगें।
इस वायरल वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि शांति धारीवाल महिला पत्रकार के सवालों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। वो अचानक से उनके पास आते हैं।माइक और आईडी दोनों हाथों से पकड़ कर चीखने चिल्लाने लगते हैं। इसके बाद समर्थक कैमरे पर हाथ लगाकर उसे बंद कर देते हैं।
वायरल वीडियो में धारीवाल के समर्थकों के बीच घिरी महिला पत्रकार नुपुर जोरोली जैसे तैसे खुद को बचाती हुई नजर आ रही हैं।
