Breaking News
*इंदौर की जनता चाहती है कि इस बार कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने - मेंदोला* इंदौर से महादण्ड. काम के लिए रजनी खेतान की रपट मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यहां कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में कमलना को आगे किया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है. इंदौर और राऊ में जो घटनाएं हो रही है. इसमें कांग्रेस का हाथ है. भारतीय जनता पार्टी विकास और जनहितेषी योजनाओं के आधार पर जनता के बीच जाती है. जब रमेश मेंदोला के सामने मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कैलाश विजयवर्गीय के नाम को रखा गया तो उन्होंने कहा कि मैं खुद ही नहीं बल्कि पूरा इंदौर चाहता है कि कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बनें. रमेश मेंदोला ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय को कई महत्वपूर्ण पदों से नवाजा है. इंदौर की जनता चाहती है कि, कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बने. कैलाश विजयवर्गीय को जब पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव बनाया था उस समय उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मजाकिया लहजे में कहा था कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष तो मुझे कुछ और बनाना चाहते थे मगर उन्होंने यह खुद कहा है कि, अभी इसी पद से काम चला लीजिए.

चुनाव हों या आम दिन पत्रकार मुसीबत में, एक महिला पत्रकार के साथ कांग्रेसी नेता ने की बदतमीजी

*चुनाव हों या आम दिन पत्रकार मुसीबत में, एक महिला पत्रकार के साथ कांग्रेसी नेता ने की बदतमीजी।* राजस्थान सरकार के निवर्तमान मंत्री और कोटा उत्तरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल का एक महिला पत्रकार के साथ अभ्रद व्यवहार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल के घर भीड़ उमड़ी हुई थी। मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ था। राजस्थान तक चैनल की पत्रकार नुपुर जोरोली भी मीडिया के इस जमावड़े में शामिल थीं।
पहले तो धारीवाल ने नुपुर के साथ थोड़ी देर तक कायदे से बात की फिर उसके बाद वो इतने गुस्से में तमतमाए हुए दिखाई पड़ें कि लगा कि महिला पत्रकार पर हमला ही बोल देंगे। धारीवाल की ये बदसलूकी का वीडियो तब तक किसी के कैमरे में कैद हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही धारीवाल बुरी तरह से ट्रोल होने लगें।
इस वायरल वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि शांति धारीवाल महिला पत्रकार के सवालों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। वो अचानक से उनके पास आते हैं।माइक और आईडी दोनों हाथों से पकड़ कर चीखने चिल्लाने लगते हैं। इसके बाद समर्थक कैमरे पर हाथ लगाकर उसे बंद कर देते हैं।
वायरल वीडियो में धारीवाल के समर्थकों के बीच घिरी महिला पत्रकार नुपुर जोरोली जैसे तैसे खुद को बचाती हुई नजर आ रही हैं।

About Mahadand News

Check Also

letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …