प्रसार भारती ने जिलों में स्ट्रिंगरों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
भोपाल I दूरदर्शन केन्द्र भोपाल के प्रादेशिक समाचार एकांश हेतु समाचार संकलन के लिये प्रसार भारती द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्ट्रिंगरों का सूचीकरण किया जा रहा है। इसके लिए प्रसार भारती द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक प्रसार भारती की वेबसाइट https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies/ पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दूरदर्शन केन्द्र भोपाल के प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य भर में पूर्व से पैनलबद्ध स्ट्रिंगरों को भी पुनः सूचीकरण के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।