Mla बीजद के 5 बार के पूर्व विधायक बलभद्र माझी अब कांग्रेस में शामिल प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी की मौजूदगी में ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
भुवनेश्वर से अनुपमा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के पूर्व विधायक बलभद्र माझी औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बलभद्र माझी ने बुधवार को कालाहांडी जिला मुख्यालय भवानीपटना में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक, कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भक्त दास, विधायक अधिराज पाणिग्रही और विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति भी मौजूद थे।
बलभद्र माझी लगातार पांच बार लांजीगढ़ विधानसभा के लिए चुने गए
उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस में शामिल हुए हैं। विगत आठ जनवरी को बीजद के पूर्व विधायक बलभद्र माझी ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा भेज दिया था।
वर्ष 1990 से बलभद्र माझी लगातार पांच बार लांजीगढ़ विधानसभा के लिए चुने गए थे। हालांकि, 2019 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। टिकट कटने के बाद समर्थकों ने नाराजगी जताई तब भी वह बीजद में सक्रिय थे। हालांकि, पार्टी में लगातार हो रही अनदेखी के चलते बलभद्र माझी ने बीजद से इस्तीफा दे दिया था और अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
Check Also
*One एक देश एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,संसद में जल्द ही हो सकता है पेश*
*One एक देश एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,संसद में जल्द ही हो …