Breaking News

Letter to President राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर 22 जनवरी को कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

Letter to President राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर 22 जनवरी को कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
मुम्बई से हनुमान मूंदड़ा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह
22 जनवरी को नासिक कालाराम मंदिर में आरती करेंगे. उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं देशभक्त हूं, अंधभक्त नहीं. राम मंदिर में शिवसेना के योगदान पर भी ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगर कारसेवक नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं खड़ा होता.
ठाकरे ने आगे कहा, जब राम मंदिर नहीं बना था तब हम दो बार गए. मैं शिव जन्मभूमि की मिट्टी लेकर अयोध्या गया था. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि जब भी मेरा मन होगा मैं अयोध्या जाऊंगा. मैं कट्टर हिंदू हूं. राम मंदिर में शिवसेना का योगदान सब जानते हैं. हम 22 तारीख को कालाराम मंदिर जाएंगे और दर्शन करेंगे. इस बार हम कालाराम मंदिर में कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति को भी आमंत्रित करने जा रहे हैं.
ठाकरे ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं है, बल्कि राष्ट्र की प्राण प्रतिष्ठा है. यह देश की अस्मिता की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव है. उद्धव ठाकरे ने बताया कि हम मांग कर रहे हैं कि हम कालाराम मंदिर में जो आरती करने जा रहे हैं, उस समय राष्ट्रपति भी मौजूद रहें. हम नासिक में कालाराम मंदिर भी जाने वाले हैं, हम एक कार्यक्रम कर रहे हैं, हम राष्ट्रपति को भी औपचारिक रूप से आमंत्रित कर रहे हैं. हमारे सांसद विधिवत आमंत्रित करेंगे.

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …