राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति बैठक आहूत की गई है जिसमें भविष्य की रणनीति तय की जायेगी और विभिन्न विषयों पर भी विचार विर्मश होगा
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक , 30 नवम्बर 2023 को कारजत, मुंबई के पास आहूत की गई हैं । इस महत्वपूर्ण कार्यसमिति बैठक में पार्टी के नेता विभिन्न राजनैतिक विषयों में चर्चा करेंगे और आगामी राजनीतिक रणनीति की रूपरेखा को तय करेंगे।यह जानकारी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने प्रेस नोट में दी है। श्री अजित पवार की अध्यक्षता में यह राकांपा की पहली कार्यकारिणी की बैठक होने के कारण महत्वपूर्ण हैं क्योंकि देश में कई राष्ट्रीय मुद्दों पर देश में चर्चा हो रही है जिन्हें राकांपा प्रभावित करती है। इस अवसर पर बैठक का निर्णय पार्टी की इस प्रतिबद्धता को दिखाता है पार्टी राष्ट्रीय चुनौतियों को लेकर गम्भीर है तथा इन चुनौतियों के समाधान के लिये अपना दृष्टिकोण देश के सामने रख कर अपने योगदान की रूपरेखा देश के सामने रखना चाहती हैं ।
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का नेतृत्व श्री अजित पवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रफुल पटेल करेंगे । राष्ट्रीय नेताओं के बीच विस्तृत चर्चाओं में मुख्य रूप से मौद्रिक परिस्थितियों का मूल्यांकन ,देश की जन भावना का विश्लेषण और आने वाले महीनों में पार्टी की राजनैतिक रणनीति मुख्य रूप से रहेंगे ।इस बैठक में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन के साथ उनके सहयोगी दल की सक्रियता बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा जिससे महायुति सरकार और भी सक्रियता व शक्ति के साथ महाराष्ट्र के विकास के लिये काम करे। इस बैठक में देश के पुरुषों और महिलाओं, विशेषकर युवा, SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक और ऐसे अन्य समूह जिनकी आवाज़ को अभी तक महत्व नहीं मिला है उनकी आवाज़ को उठाने के लिए भी चिंतन होगा ।देश के वंचित समुदायों व विशेष रूप से धनकर व मराठा समाज के आरक्षण जैसे विषयों पर भी बैठक में चर्चा होना है जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कोई कटौती नहीं हो ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, सामूहिक समरसता और प्रगति के सिद्धांतों के प्रति समर्पित राजनैतिक दल के रूप में अपनी पहचान सदैव बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है ।