Youth युवा संगम रोजगार मेला 28 मई से 31 मई तक पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में 18 से 35 साल के युवाओं को अवसर,
रिपोर्ट राजेन्द्र तिवारी दमोह
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा है राज्य सरकार के मार्गदर्शन में दो बड़े कदम जिला स्तर पर उठाये जा रहे हैं, जैसा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का ज़ोर इस बात पर है कि हमारे यहाँ के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए और किसी भी युवा को विवश होकर किसी अन्य स्थानों पर जाने की स्थिति ना बने, दमोह जिले में रोजगार के लिये अत्यधिक लोग बाहर चले जाते हैं, हमारे ग्रामीण अंचलों से खास तौर पर और बहुत सारे युवा दिल्ली, गुडगाँव, हैदराबाद, नोएडा और अन्य जगहों पर रोजगार की तलाश में जाते हैं,
राज्य सरकार ने इनिशिएटिव लिया है, जिले में बहुत बड़े पैमाने पर 27 मई 2025 को एक बड़ा युवा संगम रोजगार मेला पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगा रहे हैं, लगभग 2266 वेकेंसी मिलीं हैं, प्राइवेट सेक्टर में, करीब 12 कंपनियां देशभर की 27 मई को दमोह आ रहीं हैं, इन पदों पर नियुक्ति करने के लिए कंपनी जिले के विद्यार्थियों को चयन करने के लिए आ रही और इसमें जो क्वालिफिकेशन रखी गई है, कई पद तो ऐसे हैं, जिसमें केवल पांचवी पास चाहिए कई पद ऐसे हैं, जिसमें केवल आठवीं पास चाहिए, कई पद ऐसे हैं, जिसमें केवल दसवीं पास चाहिए, कई पद ऐसे हैं, जिसमें केवल बारहवीं पास चाहिए, कुछ पद ऐसे हैं, जिसमें आई.टी.आई और डिप्लोमा चाहिए, मिनिमम पांचवी पास से लेकर के अधिकतम आई.टी.आई डिप्लोमा तक उनको युवाओं की तलाश है, और इसमें 2266 वेकेंसी हैं, उसमें 1764 पद पुरुषों के लिए हैं और 802 पद महिलाओं के लिए इस प्रकार से 2266 पद हैं,
2266 पदों की बहुत अधिक संख्या होती है और हमारा पूरा प्रयास है, की पूरे दमोह जिले में इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये और अधिक से अधिक बच्चों को मोटिवेट किया जाये की वह यहाँ आए और इस दिन कंपनी के जो रिप्रेजेंटेटिव हैं, जो एच.आर हेड्स है, वह यहाँ पर आएँगे और यदि उनको प्रतिभाशाली युवा मिल जाते हैं, तो उन युवाओं को रोजगार स्थाई रूप से इन कंपनी में दिलाया जाएगा और यह कंपनी ट्रेनिंग भी देतीं हैं, रोजगार भी देतीं हैं, और इसमें आयु का क्राइटीरिया है, वो भी बड़ा नॉर्मल है, 18 साल से लेकर 35 साल के आयु वर्ग के पुरुष और महिला दोनों हैं, उनको बहुत अच्छे रोजगार का अवसर सबके सामने है, 27 मई को बिलकुल नहीं भूलना है, जितने युवा हैं, पूरी जानकारी अभी फ्लैश करेंगे की किस किस पद के लिए कौन -कौन सी कंपनी आ रहीं हैं और उस में क्या जॉब की रिक्वायरमेंट्स हैं, इस मेले को सफल बनाएं और रोजगार प्राप्त करें, ताकि आपको विवश होकर के रोजगार के लिये कहीं बाहर न जाना पड़े,
जिले में प्रयास किया जा रहा है, लार्सन एण्ड टुब्रो जो कंपनी हैं, यह बहुत बड़ी कंपनी हैं और लार्सन एण्ड टुब्रो का एक इनिशिएटिव है, उनकी कैपेसिटी यह है कि वह हर महीने लगभग 100 युवाओं को रोजगार दे सकते हैं, प्लान किया है की 29 मई से लेकर के 31 मई तक लार्सन एण्ड टुब्रो का एक काउॅसिलिंग शिविर आयोजित कर रहे हैं और ये काउॅसिलिंग शिविर तेंदूखेड़ा, जबेरा, हटा और पटेरा इन चार क्षेत्रों में करने जा रहे हैं, इसके बाद बाकी के ब्लॉक्स को हम लेंगे तो इनमें युवाओं को बड़ी संख्या में बुलाया जायेगा,