Breaking News

Dr*डॉ. के. विक्रम राव जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि – राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स 

Dr*डॉ. के. विक्रम राव जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि – राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स

भोपाल ,, *डॉ. के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष,* का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ समय से सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, आज प्रातः उन्होंने अपना नश्वर शरीर त्यागकर ब्रह्मपथ की ओर प्रस्थान किया।

असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री विक्रम राव जी का जीवन एक साधना का रूप था, जिसमें वे न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में, बल्कि समाज और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते रहे। उनका संघर्ष और समर्पण हमें प्रेरणा देता रहेगा। अब उन्होंने इस लौकिक संसार से पारलौकिक जगत की ओर यात्रा प्रारंभ की है, एक ऐसी यात्रा जो शाश्वत शांति और मोक्ष की ओर अग्रसर है। हम उनकी इस दिव्य यात्रा को श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं ।

इस दुःख की घड़ी में असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के समस्त सदस्यों ने दुःख प्रकट किया और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और भावना व्यक्त करते हुए असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि इस दुखद अवसर पर हम साथ हैं।

About Mahadand News

Check Also

letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …