Breaking News

राहुल गांधी ने जाती गत जनगणना पर दिया जोर आदिवासी के जल जंगल जमीन के हक को बरकरार रखेगी।

गुना से दिनेश जैन की रपट*राहुल गांधी ने जाती गत जनगणना पर दिया जोर आदिवासी के जल जंगल जमीन के हक को बरकरार रखेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में पहुंचे जहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा में ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले मध्यप्रदेश में और केंद्र में सरकार आने पर पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी. राहुल गांधी अशोक नगर जिले में थे, जिसे आम तौर पर सिंधिया का गढ़ माना जाता है. ग्वालियर संभाग में आने वाले जिले अशोकनगर में राहुल गांधी को एक वायरल वीडियो भी याद आया. यह वीडियो था, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे रामू तोमर का. राहुल गांधी ने तोमर के बेटे को भ्रष्ट बताकर बीजेपी पर जमकर प्रहार किए.
राहुल गांधी ने कहा कि इन बीजेपी नेताओं के बेटे अंग्रेजी सीखते हैं और देश-विदेश की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते हैं. बड़े बिजनेस खोलते हैं. लेकिन दलित, ओबीसी, आदिवासी वर्ग के बच्चों से कहते हैं कि वे अंग्रेजी न सीखें और हिंदी तक ही सीमित रहें.

राहुल गांधी ने कहा कि हम हिंदी के विरोधी नहीं हैं लेकिन अंग्रेजी आपको आगे बढ़ने के लिए सीखनी होगी. जिस तरह से छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाई को स्टैंडर्ड बनाया गया है, वैसा ही मध्यप्रदेश के स्कूलों में भी सरकार आने पर करेंगे.

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना कराने पर बहुत जोर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि ‘जब मैं बेरोजगार युवाओं से मिलता था तो मैं उनसे सवाल पूछता था कि आपकी जात क्या है. पता नहीं आपने नरेंद्र मोदी का भाषण देखा कि नहीं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जात है, वो है गरीब. एक तरफ कहते हैं, मेरा नाम नरेंद्र मोदी, मैं ओबीसी हूं. दूसरी तरफ कहते हैं कि भारत में एक जात है और वो है गरीब’.

राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैंने जब भी बेरोजगार युवकों से बात की तो मैंने उनसे उनकी जात पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं ओबीसी हूं, दलित हूं, आदिवासी वर्ग से हूं. इनको हिंदुस्तान को चलाने में कितनी हिस्सेदारी मिल रही है. सरल सा सवाल है कि यदि इस देश में 50 प्रतिशत बेरोजगार ओबीसी वर्ग से हैं तो उनको हिस्सेदारी देश में अधिक मिलनी चाहिए’.
सीधी पेशाब कांड के बहाने बीजेपी पर किया प्रहार
राहुल गांधी ने सीधी पेशाब कांड का जिक्र करके बीजेपी नेताओं पर कड़ा प्रहार किया. राहुल गांधी ने कहा कि ‘आपने किसी बीजेपी नेता को जानवर पर पेशाब करते देखा है क्या. नहीं देखा होगा, क्योंकि ये लोग आदिवासी समाज के लोगों पर पेशाब करते हैं. उनको आदिवासी नहीं बल्कि वनवासी बोलते हैं. फिर इनके जंगलों पर कब्जा करके उनको सड़कों पर भीख मांगने को मजबूत करते हैं. कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज के जल-जंगल-जमीन के हक को बरकरार रखेगी’.

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …