Breaking News
करोंद में हादसा बचा मिठाई कारखाने में लगी आग

करोंद में हादसा बचा मिठाई कारखाने में लगी आग


भोपाल से शारदा -करोंद स्थित मित्तल कालेज मार्केट के पास शुक्रवार को एक मिठाई कारखाने में आग लग गई। आग की लपटों से निकले धुंए से तीन मंजिला भवन में अफरा-तरफी मच गई। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम का अग्निशमन अमला मौके पर पहुंच गया, जिससे आग अधिक नहीं बढ़ सकी। इसे समय रहते बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा बच गया।

नगर निगम के फायरमेन पंकज यादव ने बताया कि करोंद स्थित मित्तल कालेज मार्केट के पास मौजूद तीन मंजिला भवन के पहली मंजिल पर मिठाई का कारखाना है। यहां कुणाल डेयरी की मिठाई तैयार होती है। कारखाने में रखे सिलेंडर में दोपहर काम करते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बिल्डिंग में धुंए भर गया और अफरा-तरफी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत ही पहले सिलेंडर पर कम्बल और बोरा डालकर आग बुझाई। समय रहते आग पर काबू कर लिया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वहीं नुकसान भी ज्यादा नहीं हुआ। हालांकि यहां एक दर्जन कामर्शियल सिलेंडर भी रखे हुए थे, यदि इसमें आग पकड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …